रक्षासूत्र खुलवाया, जबरन मांस खिलाया; शूटिंग कोच मोहसिन खान का घिनौना सच
इंदौर
शूटिंग एकेडमी “ड्रीम ओलंपिक” के कोच मोहसिन खान द्वारा युवतियों के साथ किए गए शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामलों में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। आरोपी न केवल युवतियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, बल्कि वह हिंदू पहचान से जुड़े प्रतीकों को भी अपमानित करता था।
पीड़ित लड़कियों ने बताया कि मोहसिन जबरन उनके हाथों से रक्षासूत्र (कलावा) खुलवाता था और उन्हें मांसाहार के लिए मजबूर करता था। उसकी हरकतें सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं थीं। एक युवती ने बताया कि शादी के बाद भी वह उसे पुरानी आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो के नाम पर धमकाता रहा और बार-बार अपने फ्लैट में बुलाकर दुष्कर्म करता रहा।
23 वर्षीय पीड़िता के अनुसार उसने फरवरी 2021 में शूटिंग एकेडमी जॉइन की थी। वर्ष 2022 में प्रतियोगिता फॉर्म भरने के बहाने मोहसिन ने उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और जबरन संबंध बनाए। जब विरोध किया तो धमकी दी कि किसी को बताया तो समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। शादी के बाद भी ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का सिलसिला जारी रहा।
लगातार धमकाता रहा
अप्रैल 2024 में विवाह के बाद जब पीड़िता ससुराल चली गई, तो दो माह बाद फिर से मोहसिन ने धमकी देना शुरू कर दिया कि वह सब कुछ पति को बता देगा। इस आधार पर उसने लगभग 20 बार उसे फ्लैट पर बुलाया और हर बार दुष्कर्म किया।
शूटिंग सिखाने के बहाने गलत तरीके से छूता था
एक अन्य युवती ने बताया कि उसे निशानेबाजी की ज्यादा जानकारी नहीं थी, फिर भी एकेडमी में लड़कियों को एक-दूसरे से ही सिखाया जाता था। कोच मोहसिन ज्यादातर अपने फ्लैट में ही रहता था। वह प्रशिक्षण के बहाने उन्हें गलत तरीके से छूता था और द्विअर्थी बातें करता था। वह केवल हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता था और धार्मिक प्रतीकों जैसे रक्षासूत्र या रायफल पर बंधे कलावे को खुलवाने की जिद करता था।
मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
इस गंभीर प्रकरण पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इंदौर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। आयोग ने 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। चूंकि शूटिंग एकेडमी में कई नाबालिग छात्राएं भी थीं, इसलिए मामला और गंभीर हो गया है।