SI की ‘मुस्लिम विरोधी’ टिप्पणी पर बवाल, जांच शुरू
भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अयोध्यानगर थाना क्षेत्र के एक जिम में ‘लव जिहाद’ की शिकायत की जांच करने पहुंचे सब-इंस्पेक्टर (SI) दिनेश शर्मा का एक भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में SI मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिख रहे हैं। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह घटना अयोध्यानगर के कांता श्रवण नामक जिम में घटी, जहां कुछ हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक हिंदू नामों का इस्तेमाल कर युवतियों से मेलजोल बढ़ा रहे हैं। शिकायत पर SI दिनेश शर्मा मौके पर जांच के लिए पहुंचे थे।
जांच के दौरान SI ने जिम संचालक से कथित रूप से कहा कि, “अब इस जिम में न कोई मुस्लिम ट्रेनिंग देगा और न ही लेगा।” इस बयान का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
विवादित बयान का वायरल वीडियो
वीडियो वायरल होते ही यह बयान सांप्रदायिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने वाला माना गया। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूज़र्स ने SI के बयान की आलोचना करते हुए इसे भड़काऊ बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
विभागीय जांच शुरू
विवाद बढ़ने पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया और SI दिनेश शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस विभाग का रुख
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी टिप्पणियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।