SIT के हाथ लगे अहम सबूत, सोनम की खोज में शुरू हुई नई कार्रवाई
इंदौर
शिलांग में इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की विशेष जांच दल (SIT) ने अपनी जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को एसआईटी ने घटना से एक दिन पहले का शिलांग के एक होटल का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया, जिसमें राजा और उनकी पत्नी सोनम होटल के रिसेप्शन पर दिख रहे हैं।
वहीं, परिवार के सदस्य सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं और मानव तस्करी की आशंका जता रहे हैं। इंदौर के सहकार नगर निवासी 30 वर्षीय ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शिलांग हनीमून पर गए थे। कुछ दिनों तक वे लापता रहे, जिसके बाद राजा का शव शिलांग के डबल डेकर इलाके में मिला, लेकिन सोनम का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।
एसआईटी की जांच में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसआरटी और एफईएस की टीमों ने सोहरारिम के आस-पास माकमा और खेड़ी इलाकों में सर्चिंग की। सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि पुलिस को सोनम के जीवित होने की संभावना पर ध्यान देना चाहिए और संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ करनी चाहिए। राजा के भाई विपिन ने बताया कि मृतक के शव मिलने वाली जगह से बांग्लादेश की सीमा मात्र 40 किलोमीटर दूर है और इस मामले में मानव तस्करी का भी एंगल हो सकता है।
एसआईटी ने निकाली मोबाइल कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन
एसआईटी के साइबर एक्सपर्ट ने राजा और सोनम के मोबाइल कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन भी निकाली है। इसके साथ ही 22 मई के सीसीटीवी फुटेज भी जांच में शामिल किए गए हैं। फुटेज में दिख रहा है कि दोनों ने एक होटल से चेकआउट किया और फिर सिसौरा की एक होटल में गए। स्कूटर के GPS डेटा से पता चलता है कि जिस जगह राजा का शव मिला वहां स्कूटर की गति कम थी, जबकि उसके बाद स्कूटर 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चला। इससे साफ होता है कि हत्या के बाद स्कूटर को वहां छोड़ दिया गया था।
एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं परिवार वाले
परिवार वाले एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उनका मानना है कि प्रमुख संदिग्ध स्कूटर किराए पर देने वाला व्यक्ति है, जिसके मोबाइल और GPS डेटा से कई सवाल जवाब हो सकते हैं। सोनम के भाई गोविंद को धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है, तभी इस मामले का असली सच सामने आएगा।