सोनम ने शादी के कुछ ही दिन बाद रचाई अपने ही पति की हत्या की साजिश, 3 दोस्तों ने दिया साथ, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं, दोस्ती में की गई हत्या
राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। अब तक जिसे ‘कॉन्ट्रैक्ट किलिंग’ माना जा रहा था, वह असल में महज दोस्ती की कीमत पर की गई हत्या थी। पुलिस के मुताबिक सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी और इस काम को अंजाम देने के लिए तीन दोस्तों विशाल, आकाश और आनंद की मदद ली गई थी।
पुलिस ने बताया कि राज ने इन तीनों को सिर्फ ₹50,000 दिए थे, वो भी लॉजिस्टिक खर्च के लिए। बाकायदा भुगतान कर मर्डर करवाने की बात गलत है। इन युवकों ने राज से निजी संबंधों के चलते ही यह अपराध किया।
इंदौर में रची गई साजिश
एसपी विवेक सिएम ने बताया कि फरवरी 2025 में इंदौर में यह साजिश रची गई थी। सोनम की शादी 11 मई को राजा से हुई और महज कुछ ही दिनों बाद पति को मारने की योजना सक्रिय हो गई। एक विचित्र बैकअप प्लान भी था कोई अज्ञात महिला को मारकर उसका शव जलाकर सोनम का बताना, ताकि वह फरार हो सके।
हत्या से पहले टूरिस्ट प्लान
शादी के बाद राजा और सोनम शिलांग और चेरापूंजी घूमने गए। वहीं 23 मई को सोनम और अन्य आरोपियों ने वेइसवडोंग फॉल्स के पास राजा की हत्या की। मचेट से हमला कर उसे खाई में फेंका गया। सोनम मौके पर मौजूद थी और आकाश को खून सना रेनकोट पहनाया, जिसे बाद में फेंक दिया गया।
बुर्का पहनकर हुई फरार
हत्या के बाद सोनम बुर्का पहनकर भाग निकली। उसने शिलांग से गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, पटना, आरा होते हुए इंदौर तक का सफर किया। उसके प्रेमी राज ने उसे फरार होने में मदद की।
अहम गवाह बना टूर गाइड
एक टूर गाइड की गवाही ने इस केस की गुत्थी सुलझाने में मदद की। उसने दंपती को तीन अन्य लोगों के साथ देखा था, जिससे पुलिस को शक की दिशा में बढ़ने में मदद मिली।
जल्द दाखिल होगी चार्जशीट
पुलिस ने सोनम, राज और अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चार्जशीट 90 दिनों के भीतर दाखिल कर दी जाएगी और घटनास्थल का रीकंस्ट्रक्शन भी किया जाएगा।