प्यार में अंधी हुई पत्नी ने ही पति को मरवाया, राजा रघुवंशी केस में बड़ा खुलासा
इंदौर
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ी सनसनी सामने आई है। मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी ने पुलिस के सामने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली है। सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी द्वारा शिलांग में की गई पूछताछ के दौरान सोनम को उसके खिलाफ जुटाए गए पुख्ता सबूत दिखाए गए। इसके बाद सोनम ने फूट-फूटकर रोते हुए माना कि वह राजा की हत्या की प्लानिंग का हिस्सा थी।
शिलांग में जब पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पूछताछ के दौरान सोनम टूट गई और अपने प्रेम संबंधों को भी स्वीकारा। पुलिस की मानें तो सोनम का अफेयर उसी फैक्ट्री में काम करने वाले राज कुशवाहा से था। इसी अवैध रिश्ते के चलते पति राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।
कब-कहां से पकड़े गए आरोपी?
अब तक इस हत्याकांड में कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें सोनम, राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर आनंद, आकाश राजपूत और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर शामिल हैं। पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से, राज और विशाल को इंदौर से, आकाश को एमपी के सागर से और आनंद को यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार किया है। तीनों सुपारी किलर्स ने भी हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है।
आरोपियों से पूछताछ जारी
मेघालय पुलिस ने मंगलवार देर रात चार आरोपियों राज, विशाल, आकाश और आनंद को शिलांग ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, सोनम को लेकर पुलिस की दूसरी टीम गाजीपुर से रवाना होकर शिलांग पहुंची है। वहां सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।