बेटी की शादी बनी समधी-समधन की लव स्टोरी की वजह
अलीराजपुर
रिश्तों की सीमाएं जब टूटती हैं तो कहानियां बन जाती हैं। ऐसी ही एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से, जहां एक शख्स अपनी ही बेटी की सास यानी समधन के साथ प्रेम में पड़ गया। दोनों ने समाज की परवाह न करते हुए घर छोड़ दिया, लेकिन अब बारिश के मौसम में यह प्रेम कहानी एक और नया मोड़ ले चुकी है।
प्रताप थावलिया की बेटी ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों परिवारों में सहमति बनी और बेटी ससुराल में बस गई। लेकिन इसी दौरान प्रताप का आना-जाना बेटी के ससुराल में बढ़ा और वहीं उसकी मुलाकात समधन से प्रेम में बदल गई। चुपचाप परवान चढ़े इस रिश्ते की भनक किसी को नहीं लगी, जब तक दोनों घर से भाग नहीं गए।
समाज ने दबाव बनाया, दोनों को लौटाया गया और ₹1.30 लाख का जुर्माना लगाकर अलग भी कराया गया। लेकिन मोहब्बत कहां किसी जुर्माने से रुकती है। 8 दिन पहले समधन फिर से प्रताप के पास गुजरात भाग गई।
फिल्मी स्टाइल में हमला
अब जब बारिश के कारण प्रताप अकेले ही बोवनी के लिए अलीराजपुर लौटा, तो समधन के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और फिल्मी स्टाइल में मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रताप को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।