31 मई को जयपुर आएंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष, नड्डा की यात्रा से उठे सियासी सवाल
जयपुर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 31 मई को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचने वाले हैं। भले ही यह दौरा औपचारिक रूप से एक महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हो, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे भाजपा संगठन के भीतर गहराई से समीक्षा और रणनीति निर्माण का अहम मौका माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, नड्डा जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण अनौपचारिक बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया समेत कई प्रमुख नेता शामिल हो सकते हैं।
संगठन की नब्ज और समन्वय पर खास फोकस
जेपी नड्डा इस दौरे में संगठन की वर्तमान स्थिति, नेताओं के आपसी समन्वय और कार्यकर्ताओं के फीडबैक को गंभीरता से परखेंगे। इसके अलावा, प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी प्रारंभिक चर्चाएं होने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आंतरिक गुटबाजी और मतभेदों से नड्डा को अवगत कराया जाएगा। वे यह जानने की कोशिश करेंगे कि सरकार और संगठन के बीच तालमेल का स्तर कैसा है और जमीनी कार्यकर्ताओं से संवाद किस तरह हो रहा है।
एजेंडे में निकाय चुनाव और संगठनात्मक अभियान
जेपी नड्डा के इस दौरे को आगामी निकाय चुनावों की रणनीति और संगठनात्मक अभियानों की योजना के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे पार्टी नेताओं को ज़रूरी दिशा-निर्देश दे सकते हैं, जिससे संगठन की पकड़ हर स्तर पर मजबूत की जा सके।
हालांकि दौरे का औपचारिक उद्देश्य महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह यात्रा भाजपा के लिए एक निर्णायक मोड़ बन सकती है, जहां संगठन के भीतर संभावित बदलाव और नेतृत्व मूल्यांकन की झलक मिल सकती है।