फ्रेंच टूरिस्ट से रेप, सुरक्षा के दावों पर उठे सवाल
उदयपुर
शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में फ्रांस की एक 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता दिल्ली से 22 जून को उदयपुर आई थी और अंबामाता थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरी हुई थी। सोमवार की शाम वह ‘द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्टो’ (टाइगर हिल) में एक पार्टी में शामिल हुई, जहां उसकी मुलाकात आरोपी सिद्धार्थ से हुई।
पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान सिद्धार्थ ने युवती से बातचीत की और उसे उदयपुर की खूबसूरती दिखाने के बहाने बाहर ले गया। उसने युवती से कहा, स्मोक करते हैं, मैं तुम्हें शहर की सुंदरता दिखाता हूं। इसके बाद वह उसे सुखेर इलाके में स्थित अपने किराए के फ्लैट में ले गया।
होटल लौटने की जिद करती रही, फिर भी किया जबरदस्ती
एफआईआर में बताया गया कि युवती का फोन डिस्चार्ज हो गया था और वह लगातार होटल लौटने की बात करती रही, लेकिन आरोपी ने उसकी एक न सुनी। जबरन उसे गले लगाने की कोशिश की और इनकार पर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई और वह खुद ही एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गई। फिलहाल युवती खतरे से बाहर है।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। वह वारदात के बाद से फरार है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगा रही है। इस घटना ने शहर में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।