भारत की ये दो रोमांटिक जगहें हूबहू वैसी…
हनीमून का प्लान कर रहे हैं और आपके मन में बार-बार तुर्की का नाम आ रहा है? खासकर काप्पाडोसिया की वो हॉट एयर बैलून राइड्स? तो ज़रा ठहरिए…”क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की दो ऐसी डेस्टिनेशन्स, जो तुर्की को टक्कर ही नहीं देतीं, बल्कि कुछ मामलों में मात भी देती हैं…तुर्की के काप्पाडोसिया जैसी हॉट एयर बैलून राइड्स चाहिए? तो जयपुर जाइए!
‘पिंक सिटी’ में सूरज की पहली किरण के साथ हवा में उड़ते हुए, आप देख सकते हैं महलों, किलों और रेगिस्तान की अद्भुत खूबसूरती।शादी के बाद हनीमून के लिए कपल हमेशा रोमांटिक जगह को ही चुनते हैं. पहले तो लोग भारत में ही खूबसूरत जगहों पर हनीमून के लिए जाया करते हैं, लेकिन कुछ सालों से यह ट्रेंड जरा बदल सा गया है. लोग विदेशों में जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कपल्स की पहली पसंद में यूरोप के देश जैसे स्विट्जरलैंड, फ्रांस और इटली से लेकर साउथ एशिया के देश जैसे थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया भी शामिल हैं. लेकिन कई ऐसे भी कपल्स हैं जो रोमांटिक डेट या हनीमून पर तुर्की जाना पसंद करते हैं. तुर्की की शाम को सबसे ज्यादा खूबसूरत माना जाता है. यहां हॉट एयर बैलून की सवारी तो इस पर और चार चांद लगा देते हैं.
अब बात करते हैं दूसरी जगह की – केरल का वायनाड
यहां के हरे-भरे पहाड़, चाय के बागान और रिवर साइड रिसॉर्ट्स आपकी हनीमून को बना देंगे यादगार।लेकिन क्या हो जब आपको तुर्की जैसी जगह भारत में ही मिल जाए. जी हां, भारत में ऐसा राज्य भी है, जहां जाकर आप तुर्की को भूल जाएंगे. यहां भी आप तुर्की जैसी रोमांटिक शाम का लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही हॉट एयर बैलून का भी आनंद ले सकते हैं. ये राज्य है राजस्थान.जयपुर और उदयपुर दोनों ही जगह आप हॉट एयर बैलून की सवारी के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जहां आप अरावली पर्वत श्रृंखला, पारंपरिक गांव और शहर के परिदृश्य को ऊपर से देख सकते हैं. रात को तो यहां दृश्य और भी लुभावना हो जाता है.जयपुर में हॉट एयर बैलून सफारी के दौरान, आप गुलाबी शहर के महलों, किलों और ग्रामीण इलाकों को ऊपर से देख सकते हैं. यह राइड लगभग 1 घंटे की होती है, जिससे आपको दृश्यों का आनंद लेने का पर्याप्त समय मिलता है. पेशेवर पायलट उड़ान भरने से पहले एक संक्षिप्त सुरक्षा ब्रीफिंग प्रदान करके एक सुरक्षित और सुखद अनुभव सुनिश्चित करते हैं.
हॉट एयर बैलून सफारी के लिए सामान्य समय अप्रैल-जून के दौरान सुबह 5:30 बजे, सितंबर-नवंबर के दौरान सुबह 6:15 बजे और शाम 4:00 बजे, और दिसंबर से मार्च के दौरान सुबह 6:45 बजे और दोपहर 3:30 बजे है. भारतीय नागरिकों के लिए 12500 रुपये प्रति व्यक्ति + टैक्स और विदेशी नागरिकों के लिए 280 USD + टैक्स है.
इसके अलावा उदयपुर में हॉट एयर बैलून की सवारी के दौरान, आप पिछोला झील, सिटी पैलेस और आसपास की अरावली पहाड़ियों की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. यह सवारी 5-8 मिनट की होती है. यह राइड 1999 रुपये में उपलब्ध है.हॉट एयर बैलून की सवारी हनीमून के लिए एक रोमांटिक और अविस्मरणीय अनुभव हो सकता है. यह आपको एक साथ कुछ शांत और अनोखा अनुभव करने का मौका देता है. यह एक साथ कुछ नया और रोमांचक अनुभव करने का भी अवसर है.