PG में रहकर तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, इस साल अब तक 15वीं घटना
कोटा
कोचिंग हब के नाम से प्रसिद्ध कोटा शहर एक बार फिर एक छात्रा की आत्महत्या की घटना से दहल उठा है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से आई 18 वर्षीय छात्रा जीशान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी के लिए एक साल पहले कोटा आई थी और महावीर नगर क्षेत्र के एक पीजी में रह रही थी।
मामला सामने आने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पास के निर्माण स्थल से मजदूरों की मदद से गैस कटर मंगवाया गया, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
फोन कॉल से मिली आत्महत्या की आशंका की जानकारी
सुसाइड की आशंका की सूचना पहले ही मिल चुकी थी। मृतका की एक रूममेट को किसी युवक ने कॉल करके चेतावनी दी थी कि जीशान खुदकुशी कर सकती है। जब तक उसकी रूममेट कमरे तक पहुंची, तब तक दरवाजा बंद था। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और उन्होंने गेट तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सुसाइड नोट नहीं मिला, कारणों की जांच जारी
छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में वह रह रही थी, उसमें एंटी हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगा था, जो कोटा प्रशासन द्वारा निर्धारित मानकों में शामिल है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि वर्ष 2025 में कोटा में यह 15वीं आत्महत्या है, जिसमें मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने जान गंवाई है।