उम्रकैद की सजा काट रहे नारायण साईं को मिली पेरोल, पिता से हुई लंबी बातचीत
जोधपुर
रेप मामलों में दोषी बाप-बेटे आसाराम और नारायण साईं की जोधपुर में 11 साल बाद मुलाकात हुई। यह मुलाकात पाल रोड स्थित आसाराम आश्रम में गुरुवार और शुक्रवार को हुई। दोनों की आंखों में आंसू थे और उन्होंने आपस में काफी देर तक बातचीत भी की।
गौरतलब है कि यौन शोषण के मामलों में दोषी पाए गए बाप-बेटे दोनों ही अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे हैं। नारायण साईं गुजरात की जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है, जबकि आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन पिछले पांच महीनों से वह इलाज के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर है।
पुलिस पहरे में जोधपुर लाया गया नारायण साईं
नारायण साईं को गुजरात हाईकोर्ट से पांच दिन की पेरोल मिली, जिसके तहत उसे भारी सुरक्षा के बीच जोधपुर लाया गया। सुरक्षा में आठ चालानी गार्ड और दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे।
पेरोल की शर्तें सख्त
कोर्ट की शर्तों के अनुसार, पेरोल अवधि में सभी खर्चे नारायण साईं को खुद उठाने होंगे। जोधपुर में मुलाकात के बाद उसे फिर से वापस सूरत की जेल ले जाया जाएगा।
मुलाकात के लिए आश्रम में जुटी भीड़
इस मुलाकात की खबर मिलते ही जोधपुर स्थित आश्रम में नारायण साईं और आसाराम के समर्थकों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। कई लोग उनसे मिलने और समर्थन जताने पहुंचे।