पनियाला थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
जयपुर
पनियाला थाना क्षेत्र से सामने आया एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक फिल्मी अंदाज में खुलेआम फायरिंग करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा युवक अशोक रावत, पुत्र अडीसाल, वही शख्स है जिस पर 27 फरवरी को फायरिंग और जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था।
माना जा रहा है कि यह वीडियो 6 मार्च के आसपास का है। हैरानी की बात यह है कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पुलिस की कार्यप्रणाली सवाल
सोशल मीडिया पर बार-बार हथियारों के साथ अपने वीडियो पोस्ट कर अशोक न सिर्फ कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहा है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
ठोस कार्रवाई न होना चिंता का विषय
जहां आम नागरिकों को केवल हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने पर भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है, वहीं खुलेआम फायरिंग जैसे गंभीर अपराध पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना चिंता का विषय है। यदि ऐसी घटनाओं पर समय रहते कड़ी कार्यवाही नहीं हुई, तो यह एक खतरनाक चलन बन सकता है।