पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन, बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं, जो हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद और भी खास माना जा रहा है। अपने दौरे की शुरुआत पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में देवी के दर्शन कर की। इसके बाद वे नाल एयरबेस पहुंचे, जहां उनका विशेष स्वागत किया गया।
पीएम मोदी ने 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशनोक स्टेशन का लोकार्पण भी हुआ। इसी अवसर पर उन्होंने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण किया। ये परियोजनाएं खास तौर पर सड़क निर्माण, रेलवे विकास और सीमावर्ती क्षेत्रों में डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को सशक्त करने से जुड़ी हैं।
पीएम मोदी का सोशल मीडिया पर संदेश
बीकानेर के पलाना क्षेत्र में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, “इन परियोजनाओं से आवाजाही की सुविधाएं बेहतर होंगी और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा ढांचा भी मजबूत होगा।”
एक अन्य पोस्ट में पीएम ने रेलवे को लेकर कहा, “भारतीय रेल के लिए यह दिन ऐतिहासिक है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 100 से ज्यादा स्टेशनों का उद्घाटन देशवासियों के लिए रेलवे सफर को आसान बनाएगा।”