बीकानेर के पलाना गांव में होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम
बीकानेर
बीकानेर जिले का पलाना गांव 22 मई को इतिहास रचने जा रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर कुछ प्रस्तावित स्टेशनों का शिलान्यास भी किया जाएगा। यह आयोजन भारतीय रेलवे के अब तक के सबसे बड़े वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रमों में गिना जा रहा है।
इस मेगा इवेंट के लिए बीकानेर में तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद 17 मई को पलाना पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान के लिए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने हाल ही में दौरा किया।
वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
करीब एक लाख लोगों की मौजूदगी वाली विशाल जनसभा की योजना बनाई गई है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे।
अर्जुनराम मेघवाल ने की कार्यक्रम की पुष्टि
कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि यह आयोजन भारतीय रेलवे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
करणी माता के करेंगे दर्शन
इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन के लिए भी जाएंगे। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता से काम कर रहा है, ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न सम्पन्न हो सके।