CM का दिल्ली मिशन; बस, मेट्रो और बिजली पर फोकस
जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे, जहां वे केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। उनके एजेंडे में राज्य की प्रमुख विकास परियोजनाएं जैसे ई-बस सेवा, जयपुर मेट्रो फेज-2 और बिजली आपूर्ति से जुड़ी जरूरतें शामिल हैं।
मुख्यमंत्री देश के ऊर्जा मंत्री और आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से बैठक करेंगे। इस महत्वपूर्ण मीटिंग से उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान को इन परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक और तकनीकी सहायता मिल सकती है।
सीएम भजनलाल शर्मा के साथ ऊर्जा सचिव आरती डोगरा, यूडीएच विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे पर रहेंगे।
पार्श्वनाथ मंदिर दर्शन के बाद दिल्ली के रवाना होंगे भजनलाल
दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री जयपुर से चित्तौड़गढ़ जाएंगे। वहां वे एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे और करेड़ा स्थित पार्श्वनाथ भगवान मंदिर में दोपहर 12:30 बजे दर्शन करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से उदयपुर जाएंगे और फिर चार्टर विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।