पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था कांग्रेस नेता का खास आदमी
जयपुर
राजस्थान के जैसलमेर जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के पूर्व निजी सहायक शकूर खान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुधवार देर शाम जैसलमेर जिला रोजगार कार्यालय से उसे हिरासत में लिया गया, जहां वह क्लर्क के पद पर कार्यरत था।
बताया जा रहा है कि शकूर ने विभाग को सूचित किए बिना पाकिस्तान की यात्रा की थी और उसकी गतिविधियां लंबे समय से एजेंसियों की निगरानी में थीं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सक्रिय हुई खुफिया एजेंसियों को शक हुआ कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा है। जांच में सामने आया कि वह अब तक कम से कम सात बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है।
प्रारंभिक पूछताछ जैसलमेर में हुई लेकिन सहयोग न मिलने पर गुरुवार को शकूर को जयपुर लाया गया। जांचकर्ताओं को उसके मोबाइल डिवाइस में कई पाकिस्तानी फोन नंबर मिले हैं, जिनके संबंध में आगे जांच जारी है।
पाकिस्तानी दूतावास से संबंधों के मिले संकेत
सूत्रों के अनुसार, शकूर खान के पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी से संभावित संपर्क के प्रमाण मिले हैं, जो ISI से उसके कनेक्शन की ओर संकेत करते हैं। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पहले से अधिक बढ़ी हुई है।
बीजेपी ने उठाए कांग्रेस पर सवाल
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना को गंभीर बताते हुए जांच की मांग की है। वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री का पीए ISI को गोपनीय सूचनाएं दे रहा था, जो ‘कांग्रेस की पाकिस्तानपरस्ती’ को उजागर करता है।
पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का करीबी है शकूर खान
शकूर खान पहले सालेह मोहम्मद के निजी सहायक रह चुके हैं, जब वे पोकरण से विधायक थे। यह मामला कांग्रेस की पूर्व सरकार के एक कर्मचारी से जुड़ा हुआ है, जिससे राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है।