डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना होगा पूरा, सरकार उठाएगी पूरा खर्च
जयपुर
राजस्थान में शिक्षा को लेकर एक बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षा विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत राज्य सरकार 1000 होनहार लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को NEET और JEE की मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवाएगी।
इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक छात्र पर हर साल ₹2 लाख तक का खर्च उठाएगी। इसमें कोचिंग फीस के साथ-साथ छात्र के आवास, भोजन और पढ़ाई से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी शामिल होंगी।
राज्य के प्रमुख निजी कोचिंग संस्थानों में इन छात्रों को प्रवेश दिलवाया जाएगा, जहां वे 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ जेईई और नीट की तैयारी कर सकेंगे। इस योजना का लाभ राजस्थान के किसी भी जिले के छात्र ले सकते हैं, बशर्ते वे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हों।
राजधानी जयपुर को इस योजना के लिए केंद्र बनाया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि छात्रों को कोचिंग के साथ साथ रहने और खाने की सुविधा भी सरकार की ओर से दी जाएगी।