रजित गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 1
कोटा
आईआईटी कानपुर द्वारा 2 जून 2025 को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया। कोटा के रहने वाले 18 वर्षीय रजित गुप्ता ने इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। रजित ने IIT दिल्ली ज़ोन से परीक्षा दी थी और कुल 332 अंक प्राप्त किए।
रजित ने कोटा की एक प्रसिद्ध कोचिंग संस्था से तैयारी की थी। दिलचस्प बात यह है कि उनके पिता दीपक गुप्ता भी छात्र जीवन में इसी कोचिंग से पढ़कर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के टॉपर रह चुके हैं। दीपक गुप्ता वर्तमान में कोटा के बीएसएनएल कार्यालय में इंजीनियर हैं, जबकि उनकी मां डॉ. श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में होम साइंस की प्रोफेसर हैं।
पढ़ाई में खुश रहना है रजित की कुंजी
रजित ने बताया कि उन्होंने कभी भी पढ़ाई के लिए सख्त शेड्यूल नहीं अपनाया। उनका मानना है कि इससे अनावश्यक तनाव पैदा होता है। उन्होंने अपनी तैयारी को क्वालिटी पर आधारित रखा और गलतियों से सीखते हुए विषयों पर पकड़ मजबूत की।
जेईई मेन 2025 के जनवरी सेशन में रजित ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया और अप्रैल सेशन में ऑल इंडिया रैंक 16 प्राप्त की थी। 10वीं कक्षा में उन्होंने 96.8% अंक प्राप्त किए थे और स्कूल के भी टॉपर रहे।
पिता भी रहे हैं इंजीनियरिंग टॉपर
रजित के पिता दीपक गुप्ता ने 1994 में राजस्थान प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (RPET) में 48वीं रैंक हासिल की थी। यह परीक्षा राजस्थान के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होती थी। कोटा कोचिंग इतिहास में यह पहली बार है जब कोटा के किसी स्थानीय छात्र ने जेईई एडवांस्ड में टॉप किया है।
रजित गुप्ता की सफलता यह दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन, आत्ममंथन, और खुश रहकर की गई पढ़ाई से कोई भी बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।