योगी की सदस्यता पर उठे सवाल, बीजेपी चुनाव के लिए इस्तेमाल कर रही
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें बीजेपी का ‘औपचारिक सदस्य’ न बताते हुए दावा किया कि वे केवल चुनावी चेहरा भर हैं। अखिलेश ने सवाल उठाया कि यदि योगी आदित्यनाथ बीजेपी के वास्तविक सदस्य हैं तो पार्टी उनके ‘गोरखपुर मेट्रो’ जैसे वादों पर चुप क्यों है?
अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासन और प्रशासन के दम पर ज़मीन कब्जा कर रही है, जैसे हाल ही में माता प्रसाद पांडे के कार्यक्रम में बुलडोजर के साए में बीजेपी कार्यकर्ता देखे गए। उन्होंने कहा कि जब सरकार खुद की ज़मीन का अधिग्रहण करती है तो अधिकतम मुआवजा देती है, लेकिन जनता के लिए कीमतें कम कर दी जाती हैं।
गोरखपुर पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा, गोरखपुर में मेट्रो नहीं बनी, वहां तो ‘गोरखधंधा’ चल रहा है। अगर सच्चाई बाहर आ जाए तो वहां ‘हेरिटेज’ नहीं, ‘हिरासत’ का गलियारा बनाना पड़ेगा।
अखिलेश यादव ने दी चेतावनी
उन्होंने चेतावनी दी कि अब बारी गोरखपुर और मथुरा की है, अयोध्या और प्रयागराज तो बीजेपी लोकसभा में पहले ही हार चुकी है।
तालाबों की स्थिति जानने के लिए अमेरिका जाना पड़ेगा
समाजवादी सरकार की वापसी पर गारंटी देते हुए अखिलेश ने कहा, हमारी सरकार आएगी तो गोरखपुर में असली विकास का गलियारा बनेगा। वहीं, लखनऊ में जो लूट मची है तालाब गायब हो गए हैं उसके लिए अब अमेरिका से सेटेलाइट मैप मंगाने पड़ेंगे।