फर्जी आईडी से भड़काऊ कंटेंट, बच्चों से कुकर्म; नवी हसन का घिनौना खेल उजागर
बरेली
बरेली पुलिस ने हैदरी दल 25 नाम की विवादित आईडी से जुड़े नवी हसन को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ और मोबाइल डेटा जांच में ऐसे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसने पुलिस और समाज दोनों को हिलाकर रख दिया है। आरोपी के फोन से नाबालिग के साथ कुकर्म के करीब 40 वीडियो मिले हैं। इतना ही नहीं, आरोपी नवी ने यह आईडी दूसरे युवक के मोबाइल नंबर से फर्जी तरीके से बनाई थी।
पुलिस के मुताबिक, नवी हसन ने जिस “हैदरी दल 25” नाम की आईडी से भड़काऊ कंटेंट पोस्ट किया, वह नंबर उसका नहीं था। यह मोबाइल नंबर एक युवक जीशान का था, जो उसी के साथ गुलशने मुस्तफा मदरसे में पढ़ता है। नवी ने जीशान का फोन लेकर ओटीपी चुराया और उसके नंबर से आईडी बना ली। जीशान को इस फर्जीवाड़े की जानकारी तक नहीं थी।
किशोर के साथ यौन शोषण, धमकी देकर बनाया वीडियो
नवी हसन ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने एक किशोर को झांसे में लेकर शोषण करना शुरू किया। इसके बाद धमकी दी कि यदि उसने किसी से शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देगा और जान से मार देगा। इसी डर से किशोर चुप रहा और नवी उसका बार-बार शोषण करता रहा कभी मदरसे में तो कभी अपने घर में।
मदरसे की आड़ में रची जा रही थी साजिश
नवी हसन और उसका साथी फरीदपुर थाना क्षेत्र में मदरसे की आड़ लेकर किशोरों का शोषण करते थे। फरीदपुर पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसके मोबाइल से हैदरी दल 25 से जुड़े सबूत मिले हैं।
आरोपी की पृष्ठभूमि
नवी हसन सिर्फ पांचवीं तक पढ़ा है और गांव में ही रहता है। उसके पिता मज़दूरी करते हैं, मां गृहणी हैं और परिवार में सात अन्य सदस्य हैं। वह मदरसे में “तालीम” के नाम पर रह रहा था, लेकिन वहां किशोरों के जीवन से खेल रहा था।
पुलिस का एक्शन
बरेली एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच गहराई से की जा रही है और अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।