सीएम योगी ने दिखाई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर राष्ट्रभक्ति की मिसाल
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में बुधवार को अपने सरकारी आवास से ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ को रवाना किया। इस यात्रा का नेतृत्व करते हुए उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर देशवासियों को एकजुटता और शौर्य का संदेश दिया।
प्रधानमंत्री, जवानों और युवाओं को सीएम का सलाम
सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बहादुर जवानों, पूर्व सैनिकों और नौजवानों का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश आज भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम कर रहा है।
2000 फीट लंबे तिरंगे के साथ बच्चों का राष्ट्रप्रेम
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों ने 2000 फीट लंबे तिरंगे को थामे देशभक्ति के नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिला करारा जवाब
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई बर्बर आतंकी घटना के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस अभियान के पहले ही दिन 100 से अधिक आतंकियों और उनके समर्थकों को सजा दी गई।
पाकिस्तान का आतंकवाद प्रेम और विफल राष्ट्र की पहचान
सीएम योगी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक बताते हुए कहा कि उसकी सरकार और सेना खुद आतंकियों के जनाजों में शामिल होती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र है जो अपनी असफलता को आतंकवाद से ढकने की कोशिश कर रहा है।
थल, वायु और नौसेना ने एक सुर में दिया जवाब
सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सेना के तीनों अंगों ने एकजुट होकर पाकिस्तान की हिमाकत का माकूल जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब छेड़ने वालों को कभी नहीं छोड़ेगा।