सहसवान से शादी समारोह से लौट रहे छह लोगों में से पांच झुलस कर मरे, एक युवती को रेस्क्यू कर हायर सेंटर रेफर किया गया
बुलंदशहर (जहांगीराबाद थाना क्षेत्र): गांव जानीपुर चंदौस के पास देर रात एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त होकर अचानक आग की विशाल लपटों में घिर गई। कार में सवार कुल छह लोग सहसवान में आयोजित शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे। हादसे में पांच यात्रियों की घटनास्थल पर ही झुलसने से मौत हो गई, जबकि एक युवती को पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने गंभीर हालत में रेस्क्यू कर हायर सेंटर भेजा।
मृतक संख्या: 5
घायल: गुलनाज़ (युवती), जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया
स्थल: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र, गांव जानीपुर चंदौस के निकट
पोस्टमार्टम: सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे गए
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार और सड़क पर नियंत्रण खोने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी और देखते ही देखते आग पकड़ ली। स्थानीय ग्रामीणों और बचाव दल ने समय पर पहुंचकर एक युवती को बाहर निकाला, लेकिन बाकी यात्रियों को बचाया नहीं जा सका।