क्या है इसकी सच्चाई?
गोरखपुर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज़ धमाके की आवाज़ ने पूरे इलाके को दहला दिया… कई सेकेंड तक लोगों को ऐसा महसूस हुआ जैसे ज़मीन हिल रही हो… घरों की दीवारें तक कांप उठीं.गोरखपुर के दक्षिणांचल में मंगलवार को सुबह 9 बजे तेज धमाके जैसी आवाज से लोग डर गए. लोगों का दावा है कि आवाज इतनी तेज थी कि इससे पहले कभी उन लोगों ने इतनी तेज आवाज नहीं सुनी थी. आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा मानो की लोगों की बिल्डिंग की दहल गई हो. यह आवाज लगभग 20 से 25 किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों को सुनाई दी है. लोग एक दूसरे से फोन कर जानकारी करने में लग गए. इसके बाद गोरखपुर जिला प्रशासन ने वायु सेवा स्टेशन से बात कर कंफर्म किया. तब यह जानकारी हुई कि यह रूटीन अभ्यास का एक हिस्सा है. सुपर सोनिक बूम की वजह से यह आवाज हुई है.स्थानीय लोगों की माने तो लगभग 9 बजे के आसपास एक जहाज गुजरा और तभी तेज धमाके जैसी आवाज हुई. आवाज इतनी तेज थी कि उनकी बिल्डिंग भी दहल गई. स्थानीय लोग इस धमाके की आवाज से सहम गए. लोग अपने फोन से एक दूसरे से यह पूछने में लग गए कि क्या हमला हुआ है. हमला कैसे और कहां हुआ है, लेकिन कई घंटे तक यह जानकारी नहीं हो पाई कि धमाका कहां और कैसे हुआ है. डरे सहमे लोग कयास लगाना शुरू कर दिया. लोग अगल-बगल ढूंढने में भी लग गए की जमीन पर कोई मालवा तो नहीं गिरा है, लेकिन तभी प्रशासन ने कंफर्म किया कि यह एयर फोर्स के रूटीन अभ्यास का एक हिस्सा है. लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सुपर सोनिक बूम के कारण तेज आवाज हुई हैं.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच धमाकों की खबरें आ रही है. ऐसे में लोग काफी सतर्क हैं. यही कारण है कि लोग आज मंगलवार की सुबह तेज धमाके की आवाज से सहम गए. लोग जानकारी के लिए पुलिस और तहसील प्रशासन को फोन करने लगें. धमाका होने की बात तो सभी ने बताई लेकिन किसी घटना से लोगों ने इंकार किया, लेकिन धमाका कहां और कैसे हुआ इसकी जानकारी में लोग लगें रहें.वहीं जिला प्रशासन की ओर से तेज आवाज होने के संबंध में एक संदेश जारी किया गया, जिसमें एक अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं हैं. इस संबंध में वायु सेवा गोरखपुर से हुई वार्ता के अनुसार अवगत कराना है कि वायु सेना द्वारा निर्मित रूप से किए जा रहे अभ्यास, जिसमें स्पीड ऑफ साउंड की गति से अधिक वायु सेवा की गति अत्यधिक तीव्र होती है. इस दौरान सुपर सोनिक बूम की आवाज सुनाई पड़ती है. यह एक नियमित रूप से किए जाने वाला अभ्यास है. इसमें किसी भी व्यक्ति को घबराने अथवा डरने की आवश्यकता नहीं है. संदेश में यह भी लिखा है कि अफवाहों पर बिल्कुल न जाएं और न ही अफवाहें फैलाएं.