आज से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, पूर्वांचल को मिलेगा तेज रफ्तार कनेक्टिविटी का तोहफा
गोरखपुर/आजमगढ़। पूर्वांचल की बहुप्रतीक्षित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आज से आम जनता के लिए खोल दी गई है। इस हाई-स्पीड कॉरिडोर के चालू होने से अब आजमगढ़ से गोरखपुर की दूरी महज दो घंटे में पूरी की जा सकेगी, जो पहले 3.5 से 4 घंटे लगते थे।
Contents
इस एक्सप्रेसवे से न केवल यात्रा में समय की बचत होगी, बल्कि आर्थिक, औद्योगिक और मेडिकल कनेक्टिविटी को भी नया बल मिलेगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) की देखरेख में यह परियोजना तय समय में पूरी की गई।
एक्सप्रेसवे की मुख्य विशेषताएं
- कुल लंबाई: 91 किलोमीटर
- शुरुआत: आजमगढ़ जिले के सगड़ी क्षेत्र से
- समाप्ति: गोरखपुर जिले के गोला क्षेत्र में
- निर्माण लागत: लगभग 5,876 करोड़ रुपये
- सुविधाएं: चौड़ी लेन, हाईवे पेट्रोलिंग, CCTV निगरानी, आपातकालीन सहायता
यूपी सरकार का मानना है कि यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और उद्योगों, रोजगार और पर्यटन को नई गति मिलेगी।