कानपुर DM-भर्ती CMO के विवाद में नया ट्विस्ट – स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ. हरिदत्त नेमी अचेत अवस्था में, सामने आईं गंभीर आरोप और कार्यशैली को लेकर सवाल
कानपुर। कानपुर में जिला मजिस्ट्रेट (DM) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच विवाद तेज हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर आरोप‑प्रत्यारोप हो रहे हैं तथा एक नया मोड़ तब आया जब CMO की तबीय्यत अचानक बिगड़ी, और वह अचेत अवस्था में पाए गए।
मुख्य चर्चा का विषय बना है CMO कार्यालय में रखे भगवा तौलिये का मामला। आरोप हैं कि उसी भगवे तौलिये को कोर्ट-कचहरी और प्राथमिकी प्रक्रिया से जोड़कर नियोक्ता ग्रुप से प्रेरित राजनीतिक संकेत दिए गए। सूचना के अनुसार, DM की जांच दल जब अचानक पहुंचे तो CMO की कुर्सी पर भगवा तौलिया स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जिससे विवाद और तेज हो गया।
इससे पहले, DM द्वारा सरकारी अस्पतालों में रूकी सैलरी, कर्मचारियों की गैर‑हाजिरी और इमरजेंसी रूम की लापरवाही संबंधी सख्त कदम का आदेश दिया गया था। DM ने CMO समेत 34 कर्मचारियों को शो-कॉज़ नोटिस जारी करने के साथ ही सैलरी रोकने के निर्देश दिए।
अब इस ताजा स्थिति में डॉ. नेमी की तबीय्यत बिगड़ने से कार्यालय में हलचल बढ़ी है। सूत्रों के अनुसार, उन्हें जल्द डॉक्टरी देखरेख प्रदान की गई है और कुछ दिनों के लिए वे छुट्टी पर भेजे गए हैं। DM को उम्मीद है कि विवाद की सीरीयस स्थिति तुरंत सुलझाई जाएगी ताकि स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका असर ना पड़े।
कानपुर में जिस विवाद का आज तक राजनीतिक और प्रशासनिक रुप में संज्ञान लिया जा रहा था, उसमें अब स्वास्थ्य विभाग की साख और CMO की सेहत जुड़कर नया मुड़ ले रही है। भगवा तौलिये पर उठते सवाल प्रशासन और राजनीति की फिल्ड में नए चर्चाओं को हवा दे रहे हैं, और लोग इंतजार कर रहे हैं कि इस मामले में आने वाले दिनों में क्या कार्रवाई होती है।