अमित शाह का काशी दौरा, एक साथ दिखेंगे योगी, धामी, मोहन यादव और साय
वाराणसी
काशी एक बार फिर ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रही है। 24 जून को पहली बार शहर में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन होगा, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। गृहमंत्री 23 जून को शाम करीब साढ़े पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद सभी नेता कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर ताज होटल पहुंचेंगे।
सीएम योगी देंगे विशेष रात्रि भोज
ताज होटल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से विशेष रात्रि भोज आयोजित किया गया है जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग और अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि तथा केंद्रीय मंत्रीगण मौजूद रहेंगे।
बैठक में उठेंगे कई अहम मुद्दे
बैठक का आयोजन अगले दिन यानी 24 जून को सुबह 11 बजे से होटल ताज में होगा, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इसमें करीब 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। एजेंडे में सामाजिक विकास, राज्य सीमाओं से जुड़े मुद्दे, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, कानून-व्यवस्था, पर्यावरण और अल्पसंख्यक कल्याण जैसे अहम विषय शामिल हैं।
बनारस की सड़कों पर दिखेगी कला और स्वच्छता
प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक के रूट को गड्ढामुक्त किया जा रहा है और रास्ते में बनारस की पारंपरिक कला-संस्कृति को दर्शाती रंगाई-पोताई और भित्ति चित्र सजाए जा रहे हैं। बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह दोपहर में ही बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।