सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस, आग के वक्त सो रहे थे यात्री
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर सुबह करीब 4:40 बजे एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कई अन्य यात्री झुलस गए या घायल हो गए हैं।
यह बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी, जिसमें करीब 120 यात्री सवार थे। सभी यात्री मजदूर वर्ग के थे और अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। आग लगने के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे। बताया जा रहा है कि आग लगते ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग निकले।
जिन यात्रियों ने होश संभाला, उन्होंने शीशे तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि आधा दर्जन दमकल गाड़ियों और फायर कर्मियों को घंटों की मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों की हरसंभव मदद और अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।