योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, पीएम मोदी ने भारत को दी वैश्विक पहचान
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल को भारत के लिए स्वर्णिम युग बताया है। मंगलवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी एक नई पहचान बनाई है और जनता का टूटा हुआ विश्वास फिर से बहाल हुआ है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और अन्य अस्थिर सरकारों के कारण भारत की जो छवि पहले खराब हुई थी, उसे मोदी सरकार ने सुधारा है। अब भारत एक निर्णायक, जवाबदेह और पारदर्शी शासन की ओर बढ़ चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद से मुक्त होकर विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 11 साल केवल विकास के नारे नहीं रहे, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और प्रशासनिक दृष्टि से भारत के नवनिर्माण का युग साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अब योजनाओं का लाभ किसी की जाति या चेहरा देखकर नहीं, बल्कि उसकी वास्तविक जरूरतों के आधार पर दिया जा रहा है। तुष्टिकरण की जगह अब सन्तुष्टिकरण नीति पर काम हो रहा है, जिसमें हर वर्ग को संतुलित तरीके से लाभ मिलता है।
कोविड के बीच लागू की गई नई शिक्षा नीति
योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया जूझ रही थी, तब भारत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की। 2014 के बाद से देश में 7 नए IIT, 8 नए IIM और 23 नए AIIMS खोले गए। इसके विपरीत, कांग्रेस शासन में केवल 1 AIIMS बना था जबकि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान 6 AIIMS स्थापित किए गए थे।
मोदी युग भारत की ताकत, संकल्प और सेवा भावना का प्रतीक
इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सोच को जमीन पर उतारा है और पंचप्रण को शासन का मूल आधार बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के 11 साल का कार्यकाल भारत की शक्ति, संकल्प और सेवा भावना का प्रतीक बन चुका है। यह कालखंड न सिर्फ विकास का, बल्कि विश्व मंच पर भारत को सम्मान और नेतृत्व दिलाने का युग भी है।