सीतापुर का युवक प्रेमिका के बुलावे पर पहुंचा था गांव, परिजनों ने बांधकर पीटा
हरदोई
सीतापुर ज़िले के महोली थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अतुल कश्यप के साथ दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, अतुल की करीब छह महीने पहले लोनार क्षेत्र की एक युवती से फोन पर जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। दोनों ने शादी करने का भी फैसला किया था।
मंगलवार की रात युवती ने अतुल को अपने गांव बुलाया। जब वह मिलने पहुंचा, तो युवती के घरवालों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि उसे घर के अंदर ले जाकर बांध दिया गया और बेरहमी से डंडों से पीटा गया। यही नहीं, उसके कपड़े उतार दिए गए और घंटों उसे अमानवीय यातनाएं दी गईं।
जबरन पिलाई गई पेशाब
अतुल ने बताया कि उसके शरीर पर गर्म पानी डाला गया और उसे जबरन पेशाब भी पिलाई गई। साथ ही, उसके गुप्तांगों पर भी गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। गांव के प्रधान की मौजूदगी में उससे एक वीडियो भी बनवाया गया, जिसमें उससे जबरन यह कहलवाया गया कि वह युवती को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने युवक को बचाया, लखनऊ किया गया रेफर
किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़ाया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
तहरीर का इंतजार
सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि युवक का युवती से पिछले पांच महीने से संपर्क था। फिलहाल अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।