तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बताया ऐतिहासिक
हल्द्वानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आयोजित तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का नेतृत्व किया और कहा कि भारत अब आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा में देने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को वीरता और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक बताया।
मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क तक निकली लगभग दो किलोमीटर लंबी इस यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए, जिनमें छात्र-छात्राएं, पूर्व सैनिक, व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता और कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी के हाथों में तिरंगा था और ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।
शहीद पार्क में सभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश की सीमाएं अब अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से सुरक्षित की जा रही हैं।
उत्तराखंड वीरों की भूमि: सीएम धामी
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को वीर भूमि बताते हुए कहा कि यहां का लगभग हर परिवार देशसेवा से जुड़ा है। उन्होंने युवाओं से सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने हर साल तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा आयोजित करने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्या, जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया, मेयर गजराज बिष्ट, रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, दिनेश आर्या, रेनू अधिकारी और दीपक मेहरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।