निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर बाइक स्टंट का वीडियो वायरल, आरटीओ की सख्त कार्रवाई
देहरादून
निर्माणाधीन दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बाइक से स्टंटबाजी करना एक यूट्यूबर को भारी पड़ गया। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही परिवहन विभाग की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक का नंबर ट्रेस किया और युवक को आरटीओ कार्यालय बुलाया।
आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने युवक को कड़ी फटकार लगाते हुए बाइक सीज करने की चेतावनी दी। युवक, जिसकी पहचान ऐश मोहम्मद के रूप में हुई, ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। आरटीओ ने उसे सड़क सुरक्षा के नियमों और स्टंट से होने वाले जानलेवा खतरों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उसका माफी मांगते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड कर जारी किया गया।
टीम ने बताया कि ‘आशु यूके राइडर’ नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर निन्जा Zx-10R बाइक से स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया था। वीडियो में आशारोड़ी और मोहंड के बीच युवक को तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया, जबकि यह हाईवे अभी सार्वजनिक यातायात के लिए चालू नहीं हुआ है।
पुराने वीडियो का दावा
युवक ने दावा किया कि वीडियो पिछले साल का है, जिसे उसने हाल ही में अपलोड किया। इसके बावजूद आरटीओ ने उसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा-189 और धारा-184 के तहत संभावित सजा और जुर्माने के बारे में जानकारी दी, जिसमें तीन महीने की जेल और ₹5000 तक का जुर्माना शामिल है।
फॉलोअर्स से गलत संदेश का खतरा
संदीप सैनी ने युवक को यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं, और उसका यह गलत उदाहरण किसी युवा या नाबालिग को जोखिम में डाल सकता है। इसलिए, अब उसे सड़क सुरक्षा और प्रेरणादायक कंटेंट बनाने की सलाह दी गई है।