हल्द्वानी का संवेदनशील इलाका एक बार फिर तनाव की चपेट में, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हल्द्वानी
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के संवेदनशील क्षेत्र बनभूलपुरा में रविवार रात दो समुदायों के बीच झड़प हिंसक रूप ले बैठी। घटना की शुरुआत शराब के नशे में मामूली कहासुनी से हुई, लेकिन कुछ ही देर में दोनों पक्षों में भीषण पथराव शुरू हो गया। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं, जबकि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं और स्थिति पर अब नियंत्रण पा लिया गया है।
घटना गांधीनगर इलाके में एक बच्चे को पीटे जाने की खबर से शुरू हुई। रात करीब 10 बजे दो परिवारों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही झगड़े और फिर पथराव में बदल गई। बनभूलपुरा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और सीओ सिटी नितिन लोहनी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने तुरंत अर्धसैनिक बलों और हल्द्वानी के अन्य थानों से फोर्स बुलाकर हालात को संभाला।
विवाद की जड़ में क्या था?
एसएचओ नीरज भाकुनी के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवाद स्थानीय निवासी मोहम्मद शावेज की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते शुरू हुआ। इससे दूसरे समुदाय के युवक आक्रोशित हो गए और मामला झगड़े में बदल गया। घटना गफूर बस्ती और गांधी नगर के निवासियों के बीच हुई, जिसमें सिद्धार्थ उर्फ हर्ष, अमन (मोहन लाल का बेटा) जैसे युवक शामिल थे।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- सिद्धार्थ उर्फ हर्ष
- अमन
- सलीम अली उर्फ भैय्या
- मोहम्मद शावेज
इनके खिलाफ IPC की धारा 153, 191, 191(2), 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है।
इलाके में तनाव, बढ़ाई गई गश्त
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों समुदायों के लोगों के बड़ी संख्या में एकत्र होने से झगड़ा और बड़ा हो गया। घटना में कुछ दुकानों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। लोग भयभीत हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिया है कि दोषियों को सजा दी जाएगी। इलाके में अब पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।