CM सोरेन ने लिया बदरीनाथ-केदारनाथ का आशीर्वाद
उत्तराखंड
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपने परिवार संग बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। बदरीनाथ मंदिर प्रांगण में प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें भगवान बदरी विशाल का अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया।
वेद मंत्रों के साथ की विशेष पूजा
मुख्यमंत्री ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ विशेष पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। इस दौरान धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट और अन्य मंदिर अधिकारी मौजूद रहे।
मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना
पूजन के बाद हेमंत सोरेन ने मंदिर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और देवभूमि के आध्यात्मिक माहौल को लेकर अपने अनुभव साझा किए। बाद में वे केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।