प्रदेश कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में लिया गया निर्णय
देहरादून
हल्द्वानी में आगामी 31 मई को कांग्रेस की राज्य स्तरीय ‘जय हिंद रैली’ आयोजित की जाएगी। यह रैली हाल ही में संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य देश के सैन्य बलों के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मान देना है।
यह निर्णय मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस की एक ज़ूम बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने की। बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में प्रशिक्षण शिविरों और संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा हुई।
भाजपा पर सेना की उपलब्धि को राजनीतिक लाभ में बदलने का आरोप
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कुमारी शैलजा ने सभी नेताओं से रैली को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को अपनी पार्टी की उपलब्धि बताकर देश की सेना के पराक्रम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है, जिससे आम जनता में असंतोष फैल रहा है।
भाजपा नेताओं के विवादित बयानों पर कांग्रेस का कड़ा प्रहार
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के कुछ नेताओं के बयानों की भी आलोचना की, जिनमें मध्य प्रदेश के एक मंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री या भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इन बयानों पर कोई कार्यवाही नहीं की, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।