गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पहले ही खुल चुके हैं
देहरादून
उत्तराखंड स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए गए। कपाट खुलते ही मंदिर में जल रही अखंड ज्योति के दर्शन करने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। इसके बाद रुद्राभिषेक के साथ शिवाष्टक, शिव तांडव स्तोत्र और केदाराष्टक का मंत्रोच्चार किया गया।
मंदिर में सबसे पहले कर्नाटक के वीरशैव लिंगायत समुदाय के मुख्य रावल भीमशंकर ने प्रवेश किया। इसके बाद बाबा केदार को छह महीने पहले चढ़ाया गया विशेष भीष्म श्रृंगार उतारा गया।
मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है। इसमें नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका से लाए गए गुलाब और गेंदे सहित 54 प्रकार के कुल 108 क्विंटल फूलों का उपयोग किया गया है।
पहले दिन दर्शन के लिए करीब 10,000 श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन प्रणाली से दर्शन की व्यवस्था की गई है। आगामी छह महीनों तक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया से शुरू हो चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पहले ही खुल चुके हैं, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। जून से अगस्त के बीच अनुकूल मौसम रहा तो इस वर्ष 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के केदारनाथ धाम पहुंचने की उम्मीद है।