देहरादून में आज लगेगा ‘कविता का दरबार’, कुमार विश्वास होंगे शाही मेहमान
देहरादून
शब्दों के जादूगर, मशहूर कवि, गीतकार और व्याख्याता डॉ. कुमार विश्वास आज देहरादून के साहित्यप्रेमियों के बीच अपनी कविताओं की रंगारंग प्रस्तुति देने आ रहे हैं। यह खास काव्य-संध्या का आयोजन हिमालयन कल्चरल सेंटर में किया जा रहा है, जिसका समय शाम 7:00 बजे तय किया गया है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि उनके कार्यालय @OfficeOfDKV ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की है।
इस मौके पर डॉ. कुमार विश्वास अपनी चर्चित कविताओं के साथ-साथ प्रेम, देशभक्ति और राजनीतिक व्यंग्य से भरपूर रचनाएं भी प्रस्तुत करेंगे। उनकी शायरी और मंचीय शैली ने उन्हें देशभर के युवाओं और साहित्य प्रेमियों के बीच एक विशेष पहचान दिलाई है।
देहरादून के साहित्य जगत में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है और आयोजकों को भारी भीड़ की उम्मीद है।
हिमालय की गोद में बसे इस सांस्कृतिक शहर में कविता की यह संध्या न केवल भावनाओं को झंकृत करेगी, बल्कि सामाजिक सोच और विचारों को भी नई दिशा देगी।
कार्यक्रम विवरण:
- ॰ स्थान: हिमालयन कल्चरल सेंटर, देहरादून
- ॰ समय: शाम 7:00 बजे
- ॰ तारीख: 7 जून 2025