गुलदार का खौफ खत्म, आदमखोर को वन विभाग ने मारी गोली
रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग ज़िले के जखोली ब्लॉक स्थित मखेत गांव में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने मार गिराया है। यह वही गुलदार था जिसने मंगलवार देर शाम एक महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। वन विभाग की कार्रवाई देर रात एक बजे के बाद हुई, जिससे गांव में कुछ राहत की सांस ली गई।
घटना मंगलवार शाम की है, जब गांव की रामेश्वरी देवी अपने घर के पास खेत में निराई-गुड़ाई कर रही थीं। तभी झाड़ियों से अचानक गुलदार निकला और उन पर हमला कर दिया। हमले में गुलदार ने उनकी गर्दन को बुरी तरह नोंच दिया और उन्हें घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।
बेटे की आवाज, खून के निशान और फिर शव की बरामदगी
रामेश्वरी देवी का बेटा चंद्रशेखर जब करीब 7:30 बजे दुकान से घर पहुंचा तो मां को ना पाकर खेत की ओर गया। वहां खून के निशान देखकर उसने शोर मचाया। गांववालों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, जिसके बाद महिला का शव करीब दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला।
पहले भी दो महिलाओं को बना चुका था शिकार वही गुलदार
गौरतलब है कि मखेत गांव से पहले भी गुलदार ने कई हमले किए हैं। 30 मई को डांडा गांव में रूपा देवी (59) को भी खेत में काम करते वक्त गुलदार ने मार डाला था। इससे पहले 25 फरवरी को देवल गांव में एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया गया था।
वन विभाग पर लापरवाही के आरोप
लगातार हो रहे इन हमलों के चलते ग्रामीणों में जबरदस्त डर का माहौल था। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग ने पहले किसी तरह की कार्रवाई नहीं की, जिससे गुस्सा और बढ़ गया। अंततः विभाग ने बीती रात उस गुलदार को ढेर कर दिया।