टहलते वक्त हुई कहासुनी ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों पर केस दर्ज
रुद्रपुर
पहाड़गंज में दो गुटों के युवकों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें लाठी-डंडों, फायरिंग और चाकू से हमले के आरोप लगे हैं। घटना 16 मई की रात की है, जब दोनों पक्ष खाना खाने के बाद टहल रहे थे। पुलिस ने आठ युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहाड़गंज निवासी सद्दाम पुत्र शरीफ ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे अपने दोस्तों संदीप और मोहित के साथ टहल रहा था। तभी पहाड़गंज के विशाल, सौरभ, विपिन, पलविंदर और रम्पुरा निवासी प्रिंस वहां पहुंचे।
सद्दाम के मुताबिक, इन लोगों ने उन पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया और एक ने तमंचे से फायर भी किया। गोली की आवाज और शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
वहीं, दूसरे पक्ष के सौरभ पुत्र इंद्रपाल ने दावा किया कि रात करीब साढ़े 11 बजे वह टहल रहा था, तभी सद्दाम, संदीप और मोहित ने उस पर लाठी-डंडों से हमला किया। सौरभ का आरोप है कि सद्दाम ने उस पर चाकू से वार किया और जबरन पहाड़गंज ढाल की ओर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।