मांगलिक अवसरों पर अवैध वसूली पर पुलिस का एक्शन, किन्नरों को मिलेगा सख्त संदेश
देहरादून
उत्तराखंड में किन्नरों द्वारा मांगलिक आयोजनों, त्योहारों, गृहप्रवेश जैसे शुभ अवसरों पर लोगों से बद्दुआ के डर दिखाकर अवैध वसूली रोकने के लिए एक प्रभावी योजना बनाई गई है। इस संदर्भ में संयुक्त नागरिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, वी मुरुगेशन से मुलाकात कर अपनी चिंताएं और सुझाव प्रस्तुत किए।
संगठन के सुझावों के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सहित सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिला स्तर पर आम जनता के साथ बैठक करें और किन्नरों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। साथ ही, इस प्रक्रिया की रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराई जाए।
जनता के लिए शिकायत दर्ज कराने का प्रावधान
27 मई को संगठन ने जिलाधिकारी सविन बंसल को ज्ञापन भी भेजा था। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को जबरन वसूली पर कार्रवाई के लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य के नागरिक अब किन्नरों के असभ्य और अवैध व्यवहार के खिलाफ आपातकालीन नंबरों पर शिकायत दर्ज कराकर एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।
बैठक में मौजूद रहे पदाधिकारी और संगठन के सदस्य
इस बैठक में चौधरी ओमवीर सिंह, चंद्रगुप्त विक्रम प्रकाश नागिया, मुकेश नारायण शर्मा, प्रदीप कुकरेती, एलआर कोठियाल, अवधेश शर्मा समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।