चारधाम यात्रा में फिर बाधा, यमुनोत्री मार्ग बना चुनौती
देहरादून
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री जा रहे सैकड़ों श्रद्धालु तीसरे दिन भी हाईवे बंद होने के चलते रास्ते में फंसे हुए हैं। यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड और ओजरी के पास भारी भूस्खलन और सड़क का हिस्सा बह जाने के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है। प्रशासन की ओर से हाईवे को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन अब तक मार्ग सुचारु नहीं हो पाया है।
स्याना चट्टी क्षेत्र में यमुना नदी पर बनी झील अभी भी जस की तस बनी हुई है। राहत की बात यह है कि गंगोत्री यात्रा मार्ग फिलहाल पूरी तरह खुला है और वहां यात्रा सुचारू रूप से जारी है।
स्थानीय लोगों ने फंसे हुए श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था शुरू कर दी है, क्योंकि अभी तक प्रशासन का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
चारधाम यात्रा पर से प्रतिबंध हटा, डीएम को दिए गए निर्देश
इस बीच, प्रदेश सरकार ने भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते चारधाम यात्रा पर लगाए गए 24 घंटे के अस्थायी प्रतिबंध को हटा लिया है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मौसम के आधार पर यात्रा मार्ग खोलने या बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
19 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 2,684 ने कराई ऑफलाइन एंट्री
चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को चारधाम और हेमकुंड साहिब में 19,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जबकि 2,684 श्रद्धालुओं ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया।