OpenAI ने अपने मशहूर Deep Research टूल का हल्का और फ्री वर्ज़न लॉन्च किया है, जिसे अब ChatGPT के सभी यूज़र्स, चाहे वो फ्री हों या Plus, Team, Pro इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि यह लाइटवेट वर्ज़न o4-mini मॉडल पर आधारित है और इसे इस तरह तैयार किया गया है कि यह कम संसाधन इस्तेमाल करे और ज्यादा यूज़र्स को एक्सेस मिल सके.OpenAI ने इस साल की शुरुआत में Deep Research टूल लॉन्च किया था. यह टूल खासतौर पर इंटरनेट पर रिसर्च करने, जानकारी इकट्ठा करने और उसे अच्छी तरह से समझकर रिपोर्ट तैयार करने के लिए बनाया गया है. GPT-4o जहां तेज बातचीत के लिए है, वहीं Deep Research उन कामों के लिए है जिनमें ज्यादा सोच-विचार और फैक्ट चेकिंग की जरूरत होती है.
नया लाइटवेट वर्जन भी इंटरनेट पर सर्च और रिसर्च कर सकता है, लेकिन इसकी क्षमताएं थोड़ी सीमित हैं. हालांकि OpenAI का कहना है कि यह वर्जन भी काफी हद तक समझदार है और कम खर्च में अच्छा आउटपुट देता है. इस वर्ज़न के जवाब थोड़े छोटे होंगे, लेकिन जानकारी से भरपूर होंगे.

ChatGPT में मैसेज कंपोजर में जाकर ‘Deep Research’ सलेक्ट करें और अपना सवाल टाइप करें. आप चाहें तो एक्स्ट्रा जानकारी देने के लिए कोई फाइल (जैसे PDF या स्प्रेडशीट) भी अपलोड कर सकते हैं.
OpenAI आगे चलकर इसमें चार्ट और डेटा विजुअलाइजेशन जैसे फीचर भी जोड़ने वाला है, जिससे रिपोर्ट और भी आसान हो जाएंगी.